बैरिया (बलिया)। विधान सभा बैरिया के लिए अच्छी खबर है। अब पटना और आरा की दूरी बैरिया से काफी कम हो जायेगी। इसके लिए राष्ट्रीय राजमार्ग 31 को सोनबरसा मोड़ से राष्ट्रीय उच्च पद संख्या 122 को आरा के पास जोड़ने व महुली गंगा पर सड़क पुल बनाने के लिए भारत सरकार ने हरी झंडी दे दी है। इसमें कुल 595 करोड़ रुपये खर्च आने की सम्भावना है। उक्त जानकारी देते हुए सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने बताया कि सोनबरसा मोड़ से दलन छपरा रामपुर कोड़रहा महुली घाट के रास्ते दो लेन की सड़क और महुली गंगा पर पक्का सड़क पुल बनेगा। सड़क की लंबाई 25 किलोमीटर व पुल की लंबाई डेढ़ किलोमीटर होगी। यानी कुल 26.5 किलोमीटर लंबाई की सड़क आरा बाईपास से सोनबरसा मोड़ तक बनेगी। सड़क निर्माण में 200 करोड़ रुपए लागत की अनुमान है। जबकि पुल में कुल लागत 165 करोड़ 75 लाख रूपये का अनुमान है। जमीन व अन्य खर्च मिलकर लागत 595 करोड़ होने की उम्मीद है। सांसद ने बताया कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से राष्ट्रीय राजमार्ग 31 को जोड़ने के लिए 400 करोड रुपए की मंजूरी मिली है। वहीं माल्देपुर से ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे को जोड़ने के लिए 100 करोड़ रुपए की मंजूरी भारत सरकार ने दी है। सांसद ने स्पष्ट किया कि सोनबरसा से आरा को जोड़ने वाली सड़क और महुली में गंगा नदी पर पक्का पुल बन जाने से बैरिया से 2 घंटे में पटना पहुंचा जा सकता है। आरा पहुंचने में अधिकतम एक घंटे का समय लगेगा। इस सड़क और पुल के बन जाने से जनपद के विकास का मार्ग तेजी से प्रशस्त होगा। यहां के लोग अब सीधे बिहार की राजधानी पटना से जुड़ जायेगें।
परियोजना को भारत सरकार ने दी मंजूरी
बैरिया (बलिया)। एनएचआई के आजमगढ़ के परियोजना निदेशक एसपी पाठक ने बताया कि उक्त परियोजना को भारत सरकार ने मंजूरी दी है। डीपीआर बनाने के लिए विभाग को एक करोड़ 48 लाख रुपए मिल चुके हैं। जल्द से जल्द डीपीआर बनाकर प्रस्तुत करने का आदेश प्राप्त हुआ है। डीपीआर बनने के बाद इसके लिए डीपीआर के अनुसार धन अमुक्त होगा, और उसके बाद टेंडर की प्रक्रिया शुरू होगी। टेंडर होते ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। डीपीआर भेजने मे देर नहीं किया जायेगा।